वायदा कारोबार पर प्रतिबंध को लेकर वाणिज्य मंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर वायदा कारोबारियों में फिलहाल कोई घबराहट या हलचल नहीं है।
कारोबारियों का कहना है कि वायदा कारोबार को लेकर गठित अभिजीत सेन कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी ठोस फैसला किया जाएगा। और सेन कमेटी की रिपोर्ट आने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय और लगेगा।
एनसीडीईएक्स के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बिज़नेस स्टैंडर्ड को मुंबई से फोन पर बताया कि पिछले सप्ताह शरद पवार ने संसद में साफ तौर पर कहा है कि वायदा कारोबार पर कोई भी फैसला अभिजीत सेन कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।
ऐसे में फिलहाल वायदा कारोबार पर रोक का सवाल नहीं उठता। सूत्रों के मुताबिक वायदा कारोबार को लेकर सेन कमेटी की शरद पवार के साथ बैठक भी हुई थी। हालांकि कारोबारी इस बात को लेकर भी सशंकित हैं कि सेन कमेटी की रिपोर्ट उनके खिलाफ जा सकती है।