केंद्र सरकार 620 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर बिहार से मक्के की खरीदारी करने पर विचार कर रही है।
मक्के के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसकी कीमत न्यनतम समर्थन मूल्य से भी कम हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘खाद्य मंत्रालय बिहार से मक्के की खरीदारी करने पर सहमत है। बिहार सरकार के अधिकारियों के अनुसार, निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसकी कीमत 732 रुपये से घट कर 500 रुपये पर आ गई है।