नैशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) सोमवार को एक किलोग्राम सोने और 30 किलोग्राम चांदी के अनिवार्य डिलिवरी वाला अनुबंध लॉन्च करेगा।
गोल्ड इंटरनैशनल और सिल्वर इंटरनैशनल के नाम वाले ये अनुबंध पूरे साल उपलब्ध होंगे और इसमें कारोबार करने वाले कारोबारियों को मुख्य रूप से इससे चार फायदे होंगे।
ये अनुबंध अंतरराष्ट्रीय सर्राफा अनुबंध की समाप्ति से ठीक पहले हर महीने अंतिम कारोबारी दिवस में पूरे होंगे।