एशियाई बाजार में तेल की कीमत में कमी गुरुवार को भी जारी रही। इसकी वजह अमेरिका के कच्चे तेल के भंडार में अपेक्षानुरूप वृद्धि न हो पाना रही।
न्यू यॉर्क के मुख्य तेल वायदा बाजार में जून डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड ऑयल के भाव में 47 सेंट की कमी आयी और यह 123.75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गयी। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के बैंचमार्क वायदा मूल्य में बुधवार को 1.58 डॉलर की कमी आयी और यह 124.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
जून डिलीवरी के लिए ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड तेल की कीमत में 21 सेंट की कमी आयी और यह 121.65 डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि कल इसमें 2.24 डॉलर की कमी आयी थी और यह 121.86 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
तेल की कीमत में यह कमी संयुक्त राज्य ऊर्जा सूचना प्रशासन की उस रिपोर्ट के बाद हुई जिसमें कहा गया कि अमेरिका के कच्चे तेल का भंडार 9 मई तक 2 लाख बैरल बढ़ा है। इससे पहले बाजार का अनुमान था कि यह बढ़ोतरी 22.5 लाख टन की होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अमेरिकी गैसोलीन या पेट्रोल के भंडार में 17 लाख बैरल की कमी हुई है। यह जानकारों के उस अनुमान से काफी ज्यादा है।