डॉलर की कीमत में गिरावट और ओपेक की ओर से तेल की कीमतें इस साल 170 डॉलर तक पहुंचने की चेतावनी दिए जाने से शुक्रवार को न्यूयॉर्क और लंदन में कच्चे तेल की कीमतें 142 डॉलर प्रति बैरल की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।
ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल ऐतिहासिक 141.98 डॉलर प्रति बैरल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें अपरिवर्तित रखे जाने से यूरो के मुकाबले डॉलर की कीमत नीचे आ गई, इसकी वजह से भी कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख बना।
दूसरी ओर, ओपेक ने कहा कि डॉलर में कमजोरी और भू-राजनीतिक संकट के चलते इस साल कच्चे तेल की कीमत 170 डॉलर प्रति बैरल को छू सकती है। जबकि विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि कीमतें 200 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने के भी पूरे आसार हैं।