राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी की कीमत 100 रुपये टूटकर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 22.72 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। मिले जुले कारणों से सोना कई सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल के मौद्रिक नीति को और सख्त करने की संभावनाओं से तेजी पर रोक लगी। इससे डॉलर सूचकांक को समर्थन मिला और पिछले सप्ताह 102.84 के स्तर पर बंद हुआ। यह सोने की तेजी पर अंकुश का प्रमुख कारक साबित हुआ।
गांधी ने कहा, हालांकि चीन की आर्थिक परेशानियां और भू-राजनीतिक चिंताएं सुरक्षित-निवेश के विकल्प माने जाने वाले सोने की गिरावट को सीमित कर सकती हैं।
मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 45 रुपये की तेजी के साथ 58,951 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 45 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,951 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,508 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,947.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।