कच्चे तेल के साथ-साथ सोने की बढ़ती कीमत और बढ़ती महंगाई के असर से आज शायद ही कोई अछूता रहा है।
कच्चे तेल की कीमत जहां इस समय 135 से 140 डॉलर प्रति बैरल के बीच झूल रही है, वहीं सोने के भाव भी 890 डॉलर प्रति औंस के आसपास घूम रहे हैं। पर यह सुन कर कोई भी चौंक जाएगा कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत एकाध हजार डॉलर प्रति औंस को नहीं बल्कि 5,000 डॉलर प्रति औंस तक के स्तर को छू जाएगी।
दुनिया की जानी मानी श्रोएडर इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड नामक फर्म के मुताबिक बढ़ती महंगाई से खुद को सुरक्षित करने के लिए निवेशकों के बीच सोने की मांग में जबरदस्त वृद्धि होगी जिसका परिणाम इसकी कीमत में रेकॉर्ड वृद्धि होगी।
इस फर्म के क्रिस्टोफर वाइक के अनुसार, अगले कुछ सालों में बड़ी आसानी से देखा जा सकता है कि सोने की कीमत में किस तेजी से वृद्धि होती है। सोने के भाव इन कुछ सालों में 1,000 डॉलर प्रति औंस को नहीं बल्कि 5,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू जाएंगे।