राज्य के हीरा कारोबार को गति देने के लिए गुजरात सरकार पूरे राज्य में आभूषण जांच प्रयोगशाला स्थापित करेगी।
यही नहीं वह आभूषणों की मानकीकरण के लिए अमेरिका की संस्था जेमॉलाजिकल इंस्टीटयूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) से एक करार करने जा रही है। आभूषणों पर शोध करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी अलाभकारी संस्था जीआईए दुनिया भर के गहने और जेवरों के कारोबारियों को ग्रेडिंग सुविधा मुहैया कराती है।
अब यह संस्थान गुजरात के आभूषण उद्योग को हालमॉर्क की सुविधा मुहैया करायेगी। इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो के परियोजना और तकनीकी महाप्रबंधक चंदन चटर्जी ने बताया कि राज्य के पास पहले से ही आभूषण जांच प्रयोगशाला है और यह कुछ निजी कंपनियों और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से भी ग्रेडिंग सेवाएं लेती रही है।
उनके अनुसार, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान 500 करोड क़ा विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने आभूषणों की ग्रेडिंग करायें। हम कोशिश कर रहे हैं कि घरेलू कारोबारियों की मदद से यहां आभूषण जांच प्रयोगशाला स्थापित करवायें। ऐसे हरेक प्रयोगशाला की स्थापना पर लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है।