साल 2008 में काली मिर्च का उत्पादन एक साल पहले के मुकाबले 10-12 हजार टन कम रहने के आसार हैं।
इंटरनैशनल पीपर (काली मिर्च) कम्यूनिटी (आईपीसी) और इंटरनैशनल डीलरों ने यह अनुमान लगाया है। आईपीसी के मुताबिक, इस साल 262900 टन काली मिर्च की पैदावार का अनुमान है, जिसमें 45100 टन सफेद वेरायटी भी शामिल है।
उधर, अमेरिका के अग्रणी डीलर ने इस साल 259500 टन काली मिर्च की पैदावार का अनुमान लगाया है। इन अनुमानों से संकेत मिल रहा है कि 2008 में काली मिर्च का उत्पादन पिछले कई सालों के मुकाबले काफी कम होगा।आईपीसी के मुताबिक, 2007 में काली मिर्च की कुल पैदावार 271040 टन की रही थी जबकि 2006 में यह 269230 टन के स्तर पर था।
विभिन्न अनुमानों के मुताबिक वियतनाम में इस साल काली मिर्च की कम पैदावार होगी और यह 86 हजार से एक लाख टन के बीच रहेगा।