मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमतें 56,245 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इससे पहले अगस्त 2020 में सोने की कीमत 56,200 के ऊपरी लेवल तक गई थी।
जानकारों के अनुसार, पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत फिलहाल आठ महीने के उच्चतम स्तर पर है।
घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 55,875 रुपये के मुकाबले बढ़कर 55,915 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,245 और 55,900 के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 256 रुपये यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 56,131 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।
चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,643 रुपये के मुकाबले 68,717 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,916 और 68,310 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 63 रुपये यानी 0.09 फीसदी की नरमी के साथ 68,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 1,905.07 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल नरमी है।