बुधवार को सर्राफा बाजार में पिछले दो साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की बिकवाली की वजह से बुधवार को सोना 510 रुपये लुढ़क गया और इस तरह यह 13040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में आई कमजोरी और शेयर बाजार में आए उफान में सोने का देसी बाजार बह गया। बिकवाली उस समय तेज हो गई जब यह खबर फैली कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतें और नीचे जा सकती हैं। इसके अलावा कच्चे तेल में आई कमजोरी ने भी सोने केबाजार को लुढ़काने में मदद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार की इन खबरों के बाद देसी बाजार में सोना 23 जून 2006 की तरह लुढ़क गया।