अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे राजनीतिक गतिरोध की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आने की संभावना है।
ऐसी उम्मीद है कि इस राजनीतिक उठापटक के बीच सोने की कीमतें 850 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएंगी।यह भी संभावना जताई जा रही है कि सोने की कीमतें इससे भी नीचे गिरकर 763 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच सकती हैं जो अक्टूबर 2007 के बाद सबसे न्यूनतम आंकड़ा होगा।
बीएन वैद्य ऐंड एसोसिएट्स के भार्गव वैद्य का कहना है कि कीमतों में इतनी गिरावट तभी देखने को मिलेंगी जब, ‘इन दो देशों के नेताओं के बीच बातों की लड़ाई और गर्म हो जाए।’ हालांकि अगर अगले दो दिनों में सोने की कीमतें 850 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच जाती हैं तो कीमतों में कुछ और बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिलहाल स्थानीय बाजार में मांग भी कुछ खास नहीं है।
वैद्य ने कहा कि अगर कीमतों में गिरावट जारी रहती है तो निवेश के लिहाज से खरीद का ग्राफ जरूर ऊपर जाने की उम्मीद है। मुंबई में एक बड़े रिसर्च इकाई से जुड़े विश्लेषक का कहना है कि सोने की कीमतें घट रही हैं। उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ने सोने के बाजार की रौनक छीन ली है। हालांकि बाजार में शुक्रवार को थोड़ी रंगत देखने को मिली थी, पर आने वाले कुछ समय सोने के बाजार के लिए खुशहाली भरे होंगे ऐसा नहीं लगता है।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में भी सोने की बिक्री जो चलन शुरू हुआ है, उसके जारी रहने की संभावाना है। न्यू यॉर्क में सीपीएम ग्रुप के प्रबंध निदेशक जेफरी क्रिश्चन कहते हैं, ‘निकट भविष्य में कीमतें 860 डॉलर प्रति औंस से भी नीचे आ सकती हैं। जबकि मध्यवावधि में सोने की कीमत 780 डॉलर पर रह सकती हैं और अगर ऐसा होता है तो लोगों के लिए खरीद के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है।’
हालांकि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस वर्ष के अंत तक सोने की कीमतें बढ़कर 1,100 डॉलर तक पहुंच सकती हैं। पिछले हफ्ते लंदन में सोने की कीमतों में 2.25 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 905.75 डॉलर से घटकर 886 डॉलर पर पहुंच गया था।
वैश्विक मंदी के बीच सोना व चांदी लुढ़के
वैश्विक बाजारों से मंदी के समाचारों के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 330 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।
सोना स्टैंडर्ड के भाव सोमवार को 15 रुपपये की तेजी के साथ 12075 रुपये प्रति दस ग्राम खुले। बाद में विदेशों से मंदी के समाचारों के बीच स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की भारी बिकवाली के चलते 330 रुपये की भारी गिरावट के साथ सप्ताहांत में 11,730 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गत सप्ताह यह 12,060 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए थे।