ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू स्पॉट मार्केट (हाजिर बाजार) में सोना सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में कीमतों में नरमी देखी गई थी।
जानकारों के अनुसार, पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज आई नरमी की वजह से से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला क्योंकि रुपये में कमजोरी से सोने का आयात महंगा हो जाता है।
Domestic Spot Market
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 53 रुपये की मजबूती के साथ 65,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शुरुआती कारोबार में 65,270 रुपये पर दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 24 कैरेट (999) 65,559 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 53 और 48 रुपये की बढ़त के साथ 65,350 और 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। चांदी हालांकि 54 रुपये की नरमी के साथ 74,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
Domestic Futures Market
घरेलू घरेलू फ्यूचर मार्केट में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 65,542 रुपये के मुकाबले 65,348 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 65,700 और 65,180 रुपये के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 59 रुपये यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 65,601 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।
इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 75,950 और 75,184 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद 131 रुपये यानी 0.17 फीसदी की के साथ 75,781 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर बढ़त रहा था।
इससे पहले ग्लोबल कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच सोने की कीमतों ने 8 मार्च को एमसीएक्स (MCX) पर भी रिकॉर्ड बनाया था। बेंचमार्क अप्रैल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 66,356 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गया था।
Global Market
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 2,157.94 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। जबकि चांदी की स्पॉट कीमतों में 0.36 फीसदी की बढ़त देखी गई ।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में 8 मार्च को स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,194.55 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया था। इसी तरह यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,203 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा था।
विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.02 फीसदी की मजबूती है।