एशियाई बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में तेज बढ़त दर्ज की गई जबकि कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड मूल्य के पास पहुंचने में सफल रही।
सोने की मांग में हुई वृद्धि के चलते एशियाई सर्राफा बाजार में सोने का भाव प्रति आउंस 5.8 डॉलर चढ़कर 944.60 डॉलर तक पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को न्यू यॉर्क में सोने की कीमत एक महीने के अपने सर्वोच्च स्तर 952.83 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई थी।
गुरुवार को न्यू यॉर्क में कच्चे तेल की कीमत 115.54 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। 1983 से इस वायदा बाजार की शुरुआत होने के बाद कच्चे तेल का यह सबसे ऊंचा स्तर है। शुक्रवार को एशियाई बाजार में कीमत 115.10 डॉलर तक पहुंच गई। इस साल सोने के मूल्य में 13 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है जबकि कच्चे तेल में 20 फीसदी की मजबूती आ चुकी है।