सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन मंदी का दौर जारी रहा। इसकी वजह डॉलर के मजबूत होने को बताया जा रहा है।
इसके अलावा यूरोप और एशियाई देशों के शेयर बाजारों में आई मजबूती से भी सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं। लंदन में एमएससीआई वर्ल्ड इंडेक्स मंगलवार को शुरूआती तेजी के साथ खुला। वैसे इस साल इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन दूसरी ओर सोने में 5 फीसदी की तेजी आई है।
पिछले चार दिनों में पहली बार यूरो के मुकाबले डॉलर में मतबूती आई है जिसकी वजह से भी सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में सोने की तुरंत डिलिवरी कीमतों में 0.6 फीसदी की कमी आई है। इसकी कीमत 5.01 डॉलर कम होकर 877.65 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई हैं। जून में डिलीवर होन वाले सोने के वायदा कारोबार में 0.8 फीसदी की कमी आ कीमतें 878.20 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गई हैं।