डॉलर में और गिरावट होने की आशंकाओं के चलते लोग वैकल्पिक निवेश के लिए सोना खरीदना बेहतर समझ रहे हैं।
ऐसे में सोने की मांग बढ़ने की मांग बढ़ गई है नतीजन सोने की कीमतों में और उछाल आ गया है।कम ब्याज दर होने के कारण डॉलर, यूरो के मुकाबले अपने निम्तम स्तर पर आ गया है। सोने की कीमतों में इस साल अभी तक 10 फीसदी का उछाल आ चुका है।
फेडरल मार्केट कमिटी के 30 अप्रैल को 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना है। सोने की तत्काल डिलिवरी कीमत में 0.2 फीसदी का उछाल आया और लंदन में सोने की कीमतें 1.55 डॉलर बढ़कर 918.30 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गईं जबकि शुरूआत में इसमें 4.85 डॉलर की गिरावट आई थी। न्यू यॉर्क में सोने के वायदा कारोबार में 3.60 डॉलर की तेजी आई और कीमत 921.20 डॉलर प्रति आउंस हो गई। पिछले सात सालों से सोने के भाव ऊपर ही चढ़ रहे हैं।