यूरो के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में लंदन में गिरावट आई। इससे अमेरिकी करेंसी में गिरावट के विरुध्द हेजिंग के लिए सोने का आकर्षण कम हुआ है।
प्लैटिनम की कीमतों में भी गिरावट आई है।सोने की तुरंत डिलीवरी में 4.40 डॉलर की गिरावट आई और यह लंदन में प्रति आउंस 880.45 डॉलर रहा। जून डिलीवरी के वायदा मूल्यों में न्यू यॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में 4.59 डॉलर की गिरावट आई और यह प्रति आउंस 881.30 डॉलर रहा।
चांदी में 10.5 सेंट या 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 16.71 डॉलर प्रति आउंस रहा। इस वर्ष सोना डॉलर की विपरीत दिशा में आगे बढ़ता रहा है, इस धातु के मूल्य में 6 प्रतिशत की वृध्दि हुई है जबकि यूरो के मुकाबले डॉलर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।