सोमवार को स्टॉकिस्टों व जूलरी निर्माताओं की खरीद के कारण घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी की रुख रहा।
स्टैंडर्ड सोने व आभूषण की कीमतों में प्रति दस ग्राम 15 रुपये की मजबूती देखी गई। स्टैंडर्ड सोने की कीमत 12,025 रुपये प्रति दस ग्राम रही तो आभूषण की कीमत 11,875 रुपये प्रति दस ग्राम रही। बाजार सूत्रों के मुताबिक सोने की कीमत में तेजी के लिए विश्व बाजार में सोने के प्रति आयी तेजी है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के कारण महंगाई की दर में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगो का रुझान सोने के प्रति अधिक नजर आ रहा है। निवेशकों को मानना है कि इस दौर में सोने में निवेश सबसे सुरक्षित सौदा है।
जानकारों का यह भी कहना है कि अब शादी-ब्याह का मौसम शुरू होने जा रहा है। ऐसे में लोगों की मांग की पूर्ति के लिए जूलरी निर्माता भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर ताजा आपूर्ति के चलते चांदी की कीमत में गिरावट का रुख रहा। चांदी की कीमत में प्रति किलो 20 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसकी कीमत प्रतिकिलो 23,700 रुपये के स्तर पर रही।