Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज नरमी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 70,600 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 81,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
सोने के वायदा भाव नरम
सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 58 रुपये की गिरावट के साथ 70,678 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 111 रुपये की गिरावट के साथ 70,625 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,678 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,582 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें: Pulses Price: दालों की महंगाई पर लगाम कसने के लिए एक्टिव हुई केंद्र सरकार, मंडियों का दौरा करेंगी टीमें
चांदी के वायदा भाव भी फिसले
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 38 रुपये की गिरावट के साथ 81,325 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 63 रुपये की गिरावट के साथ 81,300 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 81,345 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 81,279 रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के वायदा भाव तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,313.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,309.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1 डॉलर की तेजी के साथ 2,310.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 26.94 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 26.82 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 26.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।