Gold Silver price today: सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत आज सुस्त रही, जबकि चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,100 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 83 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 77 रुपये की गिरावट के साथ 71,050 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 41 रुपये की गिरावट के साथ 71,086 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,096 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,034 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 125 रुपये की तेजी के साथ 83,119 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 181 रुपये की तेजी के साथ 83,175 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 83,180 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 83,100 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।
Also read: ULIP: बीमा कवर के साथ-साथ निवेश का भी उठाएं फायदा, मैच्योरिटी बेनिफिट टैक्स-फ्री
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। हालांकि चांदी के वायदा भाव बाद में सुधर गए। Comex पर सोना 2,316.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,322.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,317.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 27.56 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 27.60 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 27.69 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।