डॉलर की तेजी में सोने—चांदी के वायदा भाव आज धड़ाम से गिर गए। चांदी के भाव 7 महीने के निचले स्तर तक चले गए हैं। सोने की वायदा कीमतों में भी तेज गिरावट आई है। चांदी के वायदा में भाव करीब 2,900 और सोने के वायदा भाव में करीब 900 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी व करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि डॉलर में तेजी के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आ रही है। सोमवार को भारतीय बाजार बंद थे। इसलिए आज बाजार खुलने पर भारतीय बाजार में सोने—चांदी की वायदा कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। चांदी के वायदा भाव 7 महीने के निचले स्तर तक पहुंच गए हैं। इस साल चांदी के वायदा भाव अपने उच्च स्तर से करीब 12 हजार रुपये टूट चुके हैं। आगे कीमतों के बारे में गुप्ता ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक सोने—चांदी के वायदा भाव उतार—चढाव के साथ नरम बने रहेंगे। दीवाली के लिए त्योहारी बढ़ने पर इनकी कीमतों में सुधार की संभावना है।
सोना के वायदा भाव गिरकर 56,700 रुपये के करीब
सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। MCX पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 175 रुपये की गिरावट के साथ 57,425 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 902 रुपये की गिरावट के साथ 56,698 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,425 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 56,565 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Sale September: डीजल की बिक्री सितंबर में 3% घटी, पेट्रोल की मांग 5.4% बढ़ी
चांदी की चमक फीकी
मंगलवार को चांदी के वायदा भाव में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके भाव घटकर 7 महीने के निचले स्तर तक पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 602 रुपये की गिरावट के साथ 69,255 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,884 रुपये की गिरावट के साथ 66,973 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एक बार तो भाव 65,666 रुपये तक गिर गए थे। खबर लिखे जाने के समय इस कॉन्ट्रैक्ट ने 69,255 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 65,666 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें : चाय का निर्यात बढ़ाने पर टी बोर्ड व उत्पादकों की अलग-अलग राय
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिसले सोने—चांदी के वायदा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। Comex पर सोना 1844.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1947.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1836.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.31 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.42 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 21.15 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।