Gold Silver Price Today: सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोना 65,800 हजार रुपये और चांदी 75,300 रुपये के करीब कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।
सोने के वायदा भाव गिरे
सोने के वायदा भाव में आज गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 97 रुपये की गिरावट के साथ 65,800 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 107 रुपये की गिरावट के साथ 65,790 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 65,818 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 65,790 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 66,356 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें: Edible Oil Import: खाद्य तेल आयात में रिफाइंड तेल की हिस्सेदारी बढ़ी, खाद्य तेलों का आयात 21 फीसदी गिरा
चांदी के वायदा भाव चमके
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 179 रुपये की तेजी के साथ 75,349 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 51 रुपये की तेजी के साथ 75,221 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,350 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,210 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल में 11.60 फीसदी एथनॉल मिश्रण का सरकार का लक्ष्य हासिल, जमकर हुई गन्ने और अनाज से बने शीरे की सप्लाई
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिसला, चांदी चमकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट और चांदी वायदा भाव की तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,179.58 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,180.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,175.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 25.22 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 25.15 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।