Gold-Silver Price Today: फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई बडी तेजी का असर आज घरेलू बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव पर भी दिखा। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। बाजार खुलने के बाद दोनों के वायदा भाव में तेज उछाल देखा जाने लगा। चांदी के वायदा भाव ने इस तेजी के साथ आज 75 हजार रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया।
सोने के वायदा भाव 62 हजार रुपये पार कर गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खबर लिखे जाने के समय सोना करीब 2.5 फीसदी और चांदी 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी स्क्यिोरिटीज में कमोडिटी व करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इस खबर के बाद वैश्विक बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव में बडी तेजी देखने को मिली। जिसका असर आज घरेलू बाजार में भी देखने को मिला।
वायदा कारोबार के शुरूआती कारोबार के दौरान सोने के वायदा भाव में एक हजार और चांदी के वायदा भाव में 2,500 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। आगे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। ऐसे में अगले साल सोने के वायदा बढकर 65 हजार रुपये तक जा सकते हैं। चांदी के वायदा भाव 80 से 82 हजार रुपये के बीच कारोबार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Silver Prices: ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 7 हजार रुपये से ज्यादा टूटी चांदी
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 192 रुपये की तेजी के साथ 61,391 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,202 रुपये की तेजी के साथ 62,401 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,628 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,350 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
यह भी पढ़ें : Soybean: सोयाबीन पेराई ने पकड़ी रफ्तार, सोया खली निर्यात 38 फीसदी बढ़ा
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 418 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,698 रुपये की तेजी के साथ 74,230 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,319 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,950 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें : Egg Price Hike: क्रिसमस से पहले महंगा हुआ अंडा, केक के दाम पर भी पड़ेगा असर, जानें वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव में आज बडी तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,043.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1,997.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 48.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,045.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.09 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.94 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.17 डॉलर की तेजी के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था