Gold-Silver Price Today, February 13: सोने और चांदी के फ्यूचर्स रेट में आज यानी 13 फरवरी को तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। टेक्निकल ग्लिच के कारण आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ठप रही।
सोने के भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 152 रुपये की तेजी के साथ 62,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 152 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,544 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,039.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी भी चमकी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 320 रुपये की तेजी के साथ 71,329 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 320 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,329 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 26,461 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू बाजार में मजबूत रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.88 डॉलर प्रति औंस हो गयी।