अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ने से घरेलू बाजार में व्यापारियों ने सोने में बिकवाली शुरू कर दी जिससे वायदा बाजार में सोने के भाव में 1.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
डॉलर के मजबूत होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट के असर से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1.17 फीसदी लुढ़ककर 12,451 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। उधर, सिंगापुर में सोने का भाव 4.75 डॉलर घटकर 888.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
घरेलू बाजार में अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 0.51 फीसदी घटकर 12,368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने की ही तरह चांदी में भी गिरावट का रुख रहा। एक्सचेंज में जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 1.05 फीसदी घटकर 23,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। जबकि सितंबर ठेके के मूल्य में 0.95 फीसदी की गिरावट आयी। इनमें गिरावट की वजह डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत का कम होना है।