सोने की कीमतों में आगे भी गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है। ऐसा अनुमान है कि चालू सप्ताह के अंत तक यह 870 डॉलर के सपोर्ट लेवल से नीचे आ जाएगा।
तेल की कीमतों में आई गिरावट और कृषि जिसों के बढ़ते मूल्यों के विरुध्द हेजिंग के उद्देश्य से सोने की मांग में कमी आ रही है। लेकिन बहुत कुछ आज की जाने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की घोषणा पर निर्भर करेगा।
अगर एफओएमसी बेंचमार्क ब्याज दरों को घटाता है तो सोने की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखा जा सकेगा। अगर दरों को बढ़ाया जाता है या पूर्ववत रखा जाता है तो सोने की कीमतों में और अधिक, लगभग तीन फीसदी तक की, गिरावट इस हफ्ते हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो भारत में सोने की कीमत घट कर 12,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगी। रेलिगेयर कमोडिटीज के जयंत मांगलिक ने कहा, ‘हमारा आकलन है कि ब्याज दरें आज 0.25 फीसदी बढ़ायी जाएंगी।’
सोने के सबसे बड़े उपभोक्ता भारत और दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता चीन की मांग में आई कमी के कारण आज सोने की कीमत घट कर 883.6 डॉलर प्रति औंस हो गई। वर्तमान समय में दोनों देश कमजोर सीजन के दौर से गुजर रहे हैं। 26 जून के बाद सोने की कीमतों में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है जिसका श्रेय उन कारोबारियों को दिया जा सकता है जिन्होंने इस अपेक्षा से कि एफओएमसी दरों को अपरिवर्तित रखेगा सोने के कारोबार में अपनी दिलचस्पी कम कर दी है।
सोने के मूल्य में परिवर्तनों से प्रभावित होने वाले कच्चे तेल की कीमतों में भी दो कारोबारी सत्रों में लगभग 8 डॉलर या 6 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएन वैद्य ऐंड एसोसिएट के भार्गव वैद्य ने बताया, ‘हमारा अनुमान है कि स्थानीय बाजार में सोने की कीमत घट कर 11,800 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ जाएगी और यह खरदारी करने का बढ़िया स्तर होगा।’ डॉलर, जो सोने के ठीक विपरीत चलता है, का कारोबार येन के मुकाबले सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर किया जा रहा है।
डॉलर यूरो के मुकाबले भी छह सप्ताह के उच्चतम कारोबारी स्तर की तरफ बढ़ रहा है। प्राय:जिन जिंसों के साथ डॉलर जुड़ा होता है उनकी कीमतें अमेरिकन मुद्रा के विपरीत चलता है। तोक्यो कमोडिटी एक्सचेंज पर जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत घट कर 3,127 येन प्रति ग्राम हो गई जबकि न्यू यॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज के कॉमेक्स प्रभाग में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 0.9 प्रतिशत कम देखी गई और इसका कारोबार कल 899.90 डॉलर प्रति औंस पर किया जा रहा था। भारत के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सौदे में 350 रुपये की गिरावट आई और दोपहर में इसका कारोबार 12,446 रुपये पर किया जा रहा था।