इस सीजन में गर्मी का मौसम लंबा न खिंचने से केवल आम लोगों को ही नहीं बल्कि अनानास के कारोबारियों को भी राहत मिली है।
गौरतलब है कि अनानास का बेहतर उत्पादन तभी होता है जब वातावरण 15 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच हो और इस बार ज्यादातर इलाकों में ऐसा ही हुआ। अनानास उत्पादकों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से हुई बातचीत में कहा कि मौजूदा सीजन में पिछले बार की तुलना में 25 से 30 फीसदी ज्यादा अनानास पैदा किया गया है।
अनुकूल मौसम का ही असर है कि मंडियों में इसकी आवक समय से पहले शुरू हो गई है। आजादपुर फल और सब्जी मंडी के फल कारोबारियों का कहना है कि 12 से 15 टन अनानास लदे 8 से 10 ट्रक रोजाना मंडी में आ रही है। जबकि इसकी आवक जल्द ही 20 से 25 फीसदी बढ़ने की संभावना है।
कारोबारी रामजीत सिंह बताते हैं कि इस समय मंडी में अनानास की ‘राजा’ और ‘रानी’ किस्में मौजूद हैं। राजा की आवक सिलीगुड़ी से हो रही है, जबकि रानी की आवक उससे ऊपर के इलाकों से हो रही है। रानी की कीमत जहां 1400 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं राजा की कीमत 900 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल है।
एपीएमसी के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की मंडियों में अनानास की मौजूदा कीमत 800 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल है। वैसे दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा और महाराष्ट्र में अनानास की आवक में पिछले साल की तुलना में कोई खास फर्क नहीं आया है।
अलबत्ता हिमाचल में अच्छी आवक के चलते कीमतों में 40 फीसदी तक की कमी आई है। राजस्थान और पंजाब में भी इसकी कीमतें 25 फीसदी तक गिरी हैं। अनानास 1000 मीटर से ऊंचे इलाकों में जनवरी से मानसून आने तक पैदा किया जाता है।
विभिन्न राज्यों में अनानास की कीमतें
(रुपये प्रति क्विंटल में)
2008 2007
एनसीआर 900 से ज्यादा
हरियाणा 1127 1131
हिमाचल प्रदेश 1325 2000
महाराष्ट्र 1548 1600
राजस्थान 964 1247
पंजाब 968 1103
स्रोत: विभिन्न राज्यों की एपीएमसी