अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) राजस्व जुटाने के मकसद से अपने सोने का कुछ भंडार बेचने की सोच रहा है।
गौरतलब है कि कोष सोना गिरवी रखने के बदले कर्ज देता है। कोष की ओर से जारी बयान में कहा है कि 185 सदस्य देशों में से 176 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है जबकि बाकी बचे 9 देशों इस प्रस्ताव में भाग नहीं लिया।
दरअसल आईएमएफ का बजट घाटा 2010 तक 40 करोड़ डॉलर तक हो जाएगा इसकी भरपाई करने के लिए आईएमएफ की 403.3 मीट्रिक टन सोना बेचने की योजना है। वैसे इसके लिए अधिकतर सदस्य देश को इसके लिए अपनी विधायिकाओं की मंजूरी लेनी होगी इनमें अमेरिका भी शामिल है।