प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल की समिति (CCEA) की बैठक में मंगलवार को 6 रबी फसलों के लिए MSP में वृद्धि को मंजूरी दी गई। आइए जानते हैं कि किस रबी फसल के लिए कितनी MSP बढ़ाई गई है।
फसल
आरएमएस (Rabi Marketing Season) 2022-23 के लिए एमएसपी
आरएमएस (Rabi Marketing Season) 2023-24 के लिए एमएसपी
बढ़ोतरी (रुपये में)
गेहूं (Wheat)
2015
2125
110
जौ (Barley)
1635
1735
100
चना (Gram)
5230
5335
105
दाल (मसूर) (Lentil)
5500
6000
500
कैनोला और सरसों (Rapeseed)
5050
5450
400
कुसुम का फूल (Safflower)
5441
5650
209