पिछले सोमवार यानी एमसीएक्स में लॉन्च होने के समय से रफ्तार भर रहा धनिया वायदा आखिरकार इस सोमवार को सर्किट के लपेटे में आ गया।
कारोबार शुरू होने के समय से ही नरमी का रुख अख्तियार किए धनिया वायदा में बाजार बंद होते-होते करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक, मुनाफावसूली केचलते धनिया वायदा में नरमी रही।
कारोबारियों ने बताया कि सटोरियों द्वारा बिकवाली की बदौलत धनिया की कीमत में कमी आई। वैसे इतनी ऊंची कीमत पर खरीदार का अभाव देखा जा रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अधिकारी संजीत प्रसाद ने बताया कि धनिया केसितंबर वायदा में 440 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 10536 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
अक्टूबर वायदा में 445 रुपये की गिरावट और नवंबर वायदा में 432 रुपये का नुकसान हुआ और यह क्रमश: 10684 और 10747 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सोमवार को कुल टर्नओवर रहा 106 करोड़ रुपये का और ओपन इंटरेस्ट था 3150 टन का। उधर, रामगंज के हाजिर मंडी में कारोबार करने वाले अंकित सांवला ने बताया कि यहां धनिया बादामी की कीमत 100-102 रुपये प्रति किलो रही जबकि ईगल ब्रांड 103-104 किलो पर। सोमवार को यहां 4-5 हजार बोरी (40 किलो) की आवक हुई।