उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश होने और निर्यात मांग में जबरदस्त उछाल आने से एमसीएक्स में मेंथा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन ऊपरी सर्किट को छू लिया।
इस तरह महज चार दिनों में ही मेंथा की कीमत में 22 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। एमसीएक्स मेंथा ऑयल में पिछले 4 दिन में ही 21.74 फीसदी यानी 118.70 रुपये का उछाल आ चुका है और यह बढ़कर 664.80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। यहां 4 जुलाई को मेंथा 545.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
यही हाल अगस्त महीने के अनुबंध में भी देखने को मिला है। इसमें 22.35 फीसदी यानी 122 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। मेंथा के प्रमुख उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में इस बार भारी बारिश होने से मेंथा की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
तय समय से कोई दो-तीन हफ्ते पहले ही मानसून के आ जाने से मेंथा की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा और सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गई। पिछले साल मेंथा का उत्पादन 32,000 टन हुआ था जबकि इस साल 50,000 टन उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन अब इसके उत्पादन में 15 फीसदी कमी होने का अनुमान जताया जा रहा है।