facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

खली का निर्यात 92 प्रतिशत के पार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

इस साल के जुलाई महीने में देश से 4,61,367 टन खली का निर्यात हुआ है।


सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के मुताबिक, इस साल अप्रैल से जुलाई की अवधि में 18,65,719 टन खली का निर्यात हुआ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए 18,65,719 टन निर्यात से 92.36 प्रतिशत अधिक है।

निर्यात में बढ़ोतरी का कारण मुख्यत: सोयाबीन खली (4,91,600 टन से 13,89,996 टन) और रैपसीड खली (2,80,500 टन से 3,52,156 टन) के निर्यात में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। वियतनाम में भारत से खली आयात में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पिछले साल वियतनाम ने भारत से 3,73,285 टन खली खरीदा था, जो बढ़कर इस साल 468,724 टन हो गया है। इस खरीद में 3,97,188 टन सोयाबीन खली, 19572 टन रैपसीड खली और 51,964 टन राइसब्रैन शामिल है। दक्षिण कोरिया में भी भारतीय खली के आयात में इजाफा हुआ है।

पिछले साल दक्षिण कोरिया ने भारत से 227,425 टन खली का आयात किया था, जो इस साल बढ़कर 296,737 टन हो गया है। इस आयात में रैपसीड खली 170606 टन, सोयाबीन खली 63289 टन और अरंडी खली 62842  टन शामिल है।

जापान द्वारा किए गए आयात में भी बढ़ोतरी हुई और पिछले साल के 104550 टन खली के मुकाबले इस साल 220127 टन खली का आयात हुआ। अप्रैल से जुलाई 2008 की अवधि में जापान ने भारत से 217027 टन सोयाबीन खली, 3100 टन रैपसीड खली का आयात किया।

First Published - August 7, 2008 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट