केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम क्या बढ़ाए, उत्तर प्रदेश की थोक अनाज की मंडियों मे आटा, दाल और चावल सभी की कीमतें बढ़ गई हैं।
बीते एक सप्ताह में थोक बाजार में आटे की कीमत 14 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 16 रुपये हो गई है। तेल की कीमतें बढ़ने का सबसे ज्यादा असर चावल पर दिख रहा है। फुटकर बाजार में मसूरी चावल की कीमत 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गई है।
अरहर दाल की कीमत फुटकर बाजार में 40 रुपये से बढ़कर 44 रुपये पहुंच गई है। अनाज के थोक व्यापारियों का कहना है कि तेल की कीमत बढ़ने के साथ ही माल भाड़े में बढ़ोतरी हो गई है। पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले ट्रकों ने माल भाड़ा बढ़ाकर 500 से 700 रुपये प्रति सौ किलोमीटर कर दिया है।
आलू की कीमत लखनऊ के फुटकर बाजारों में 5 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 7.50 रुपये हो गया है, जबकि प्याज 6 रुपये से बढ़कर 8 रुपये पहुंच गई है। दाल और चावल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण के अनुसार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से आने वाले चावल और दाल के ट्रक का भाड़ा 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया है।