छह सप्ताह का निचले स्तर के बाद एक बार फिर न्यू यॉर्क में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह मेक्सिको की तरफ बढ़ते तूफान और देश के चौथे सबसे बड़े तेल उत्पादक ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च नहीं रोकने के फैसले से बढ़ता तनाव है।
अमेरिकी भविष्यवक्ताओं ने कहा कि तूफान के मेक्सिको की खाड़ी में आने के बाद उसके बड़ी भारी आंधी में बदलने की संभावना 29 प्रतिशत की है। अमेरिका के कुल तेल उत्पादन में मेक्सिको की खाड़ी की हिस्सेदारी एक चौथाई की है।
अमेरिकी अधिकारियों ने 19 जुलाई को कहा कि अगर ईरान यूरेनियम का भंडार बढ़ाने पर प्रतिबंध लगाने के बदले संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक मदद की पेशकश पर दो सप्ताह के भीतर अपना जबाव नहीं देता है तो उसे और ‘अधिक विलगन’ का जोखिम उठाना होगा। ह्यूस्टन स्थित लिपो ऑयल एसोसिएट्स एलएलसी के प्रेसिडेंट एन्ड्रयू लिपो ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार उष्णदेशीय तूफान डॉली मेक्सिको की खाड़ी पार करते हुए टेक्सास के सुदूर दक्षिणी हिस्सों की तरफ बढ़ रहा है।
न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की अगस्त डिलीवरी वाले सौदे में एक प्रतिशत या 1.25 डॉलर की बढ़ोतरी हुई और इसका कारोबार 130.13 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था। सिंगापुर में इसकी कीमत दिन के 1.25 बजे 129.70 डॉलर प्रति बैरल थी। सौदे के मूल्य में 41 सेंट या 0.3 प्रतिशत की कमी आई और 18 जुलाई को इसका निपटान 128.88 डॉलर प्रति बैरल पर किया गया जो 5 जून के बाद की सबसे कम कीमत थी।
ईरान का रुख
19 जुलाई को जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय वार्ता के दौरान नाभिकीय संवर्ध्दन रोकने के पश्चिमी देशों के प्रयासों को इरान ने ठुकरा दिया था। अगर वर्तमान प्रस्ताव का इरान ने जबाव नहीं दिया तो उस पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
ब्रेंट क्रूड
ब्रेंट कच्चे तेल के सितंबर सेट्लमेंट की कीमत में लंदन के आईसीई फ्यूचर्स यूरोप एक्सचेंज पर 0.8 प्रतिशत की वृध्दि देखी गई, इसका कारोबार 131.18 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था। सिंगापुर में दोपहर 1.04 बजे इसका कारोबार 131.10 डॉलर प्रति बैरल पर किया जा रहा था।