इस बारिश के मौसम में लोगों को अपना मुंह मीठा करने के लिए आड़ू खूब खाने को मिलेंगे। ज्यादा आवक और कम कीमत के चलते आजादपुर फल और सब्जी मंडी आडू से भरी नजर आ रही है।
आजादपुर मंडी के फल विक्रेताओं का कहना है कि इस बार आडू क़ी आवक पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। मंडी में रोजाना आड़ू की 20 से 22 गाड़ियां आ रही है। इनमें आधे से ज्यादा नैनीताल से और बाकी हिमाचल प्रदेश से आ रही है।
गाड़ियों से उतरने वाले माल में लगभग 250 हाफ पेटी (8 किलोग्राम) और 800 फुल पेटी (15 किलोग्राम) होता है। फलमंडी के एक थोक विक्रेता नरेन्द्र ने कहा कि मंडी में इस समय दो तरह के आडू ग़्रीन और राइप आड़ू मौजूद हैं। ग्रीन आडू क़ी हाफ पेटी की कीमत 120 से 180 रुपये है, जबकि फु ल पेटी की कीमत 220 से 350 रुपये है। लंबे समय तक खराब न होने के कारण बाजार में ग्रीन आडू क़ी मांग ज्यादा है जबकि राइप आड़ू की मांग कम है।
एडीसी फ्रूट्स के दिलीप कुमार का कहना है कि पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह आडू क़ी आवक दोगुनी हो गई है। इस कारण आड़ू की कीमत में 30 से 35 फीसदी की कमी आई है। फल विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले समय में आड़ू की मांग में और बढ़ोतरी की संभावना है।
फल आढतियों का कहना है कि इस बार दिल्ली में आड़ू की आपूर्ति हिमाचल प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड से ज्यादा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश से भी होने वाली आड़ू की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी। यहीं नही एक फल आढ़ती नवीन ने बताया कि आड़ू की मांग में बढोतरी के कारण कमीशन की हमारी दर में कमी आई है पर कुल कमीशन में बढोतरी हुई है।