सरकारी फर्म पीईसी ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को थामने के लिए 13,500 टन दालों के आयात के लिए ठेके मंगाएं हैं।
अपनी वेबसाइट पर जारी निविदा में फर्म ने बताया है कि ये डिलीवरी 15 जून से जुलाई के बीच डिलीवर होने हैं जबकि यह निविदा आगामी 12 जून को बंद हो जाएगी।
ठेका में साफ कहा गया है कि आयात किया जाने वाला दाल मौजूदा सीजन 2008-09 का होगा और इसे मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बंदरगाहों पर डिलीवर किया जाएगा। आयातित होने वाले दालों में 4 हजार टन लेमन तूर, 3 हजार टन उड़द एसक्यू और इतना ही तूर श्वेबो, 2 हजार टन मूंग और 1.5 हजार टन मूंग पेडीसेवा शामिल हैं।
लेमन तूर, उड़द एसक्यू और तूर श्वेबो म्यांमार मूल का होगा जबकि मूंग का मूल पूर्वी अफ्रीका का होना है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह सरकारी क्षेत्र के फर्मों जैसे एमएमटीसी, पीईसी, एसटीसी और नैफेड के जरिए 2007-08 के लिए 15 लाख टन दाल का आयात करेगी।
इस सीजन में भी सरकार ने तय किया कि वह एक बार फिर 2008-09 सीजन के लिए इतना ही दाल आयात करेगी। देश में 2007-08 के दौरान दाल का उत्पादन 1.52 करोड़ टन रहने का अनुमान है। जबकि इसके पिछले साल दाल का उत्पादन महज 1.42 करोड़ टन रहा था।