देश की सरकारी ऑयल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। बता दें कि 10 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी सोमवार को भी ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
बता दें कि देश में आखिरी बार फ्यूल प्राइस में बदलाव 22 मई 2022 को हुआ था। उस दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
वहीं, इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85.16 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
चेक करें महानगरों के साथ अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम:
दिल्ली-
पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-
पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-
पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-
पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम-
पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.54 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-
पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़-
पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद-
पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर
डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर-
पेट्रोल 108.16 रुपये प्रति लीटर
डीजल 93.43 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ-
पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
पटना-
पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु-
पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर
डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम?
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस ( SMS ) के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल ( IOCL ) की वेबसाइट पर मिल जाएगा।