Petrol-Diesel Price Today: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये कदम डीलरों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है, लेकिन इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बदलाव की जानकारी दी।
IOC ने मंगलवार को कहा कि डीलर कमीशन में यह बदलाव 30 अक्टूबर, 2024 से लागू होगा। हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। फिलहाल, पेट्रोल पर डीलरों को 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किये गए मूल्य का 0.875% और डीजल पर 1,389.35 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ 0.28% कमीशन मिलता है।
राज्य के भीतर माल ढुलाई की लागत को युक्तिसंगत बनाने के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये घट जाएगी, जबकि डीजल की कीमत में भी 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कमी होगी। इसी तरह, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता होगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डीलर कमीशन बढ़ाने और माल ढुलाई को युक्तिसंगत करने के इस कदम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को सस्ते में पेट्रोल और डीजल मिलेगा। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर आने वाले लगभग 7 करोड़ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। देशभर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को भी इसका फायदा होगा।
जहां बाकी राज्यों में यह बदलाव तुरंत लागू होगा, वहीं चुनाव वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में यह फैसला बाद में लागू किया जाएगा ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके।
पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
29 अक्टूबर को सुकमा में पेट्रोल 104.18 रुपये और डीजल 97.08 रुपये प्रति लीटर था। ओडिशा के मलकानगिरी में पेट्रोल 106.78 रुपये और डीजल 98.17 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। कालीमेला में पेट्रोल 107.13 रुपये और डीजल 98.51 रुपये प्रति लीटर था। आज, 30 अक्टूबर को इंडियन ऑयल के नए रेट्स के मुताबिक, मलकानगिरी, कालीमेला या सुकमा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।