Petrol Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 9 नवंबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित विभिन्न शहरों में तेल के दाम अलग-अलग हैं। हालांकि, नए अपडेट के अनुसार, आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप टंकी फुल कराने जा रहे हैं, तो पहले अपने शहर का लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
चेक करें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: PSU stocks: साल के अंत तक 25% तक उछल सकते हैं ये 5 PSU शेयर, देखें टेक्निकल चार्ट
अन्य प्रमुख शहरों में किस भाव में मिल रहा है पेट्रोल और डीजल:
नोएडा: पेट्रोल ₹94.83 प्रति लीटर, डीजल ₹87.96 प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल ₹95.19 प्रति लीटर, डीजल ₹88.05 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.86 प्रति लीटर, डीजल ₹88.94 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.24 प्रति लीटर, डीजल ₹82.40 प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.41 प्रति लीटर, डीजल ₹95.65 प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल ₹104.88 प्रति लीटर, डीजल ₹90.36 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल ₹105.18 प्रति लीटर, डीजल ₹92.04 प्रति लीटर
कब से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार मार्च 2024 में इनकी कीमतों में कटौती की गई थी। 14 मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद से अब तक इनकी कीमतों में कोई संशोधन नहीं हुआ है। उस समय पेट्रोल और डीजल के दाम में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।