पंजाब ने इस साल केंद्रीय पूल मे 35 लाख मीट्रिक टन गेहूं का अधिक योगदान दिया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार रबी की फसल के अंतिम दौर में रविवार तक हुई खरीद में पंजाब ने 95,35,273 मीट्रिक टन का योगदान दिया है जबकि पिछले साल 60,96,462 मीट्रिक टन का योगदान किया था।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गेहूं के बुवाई क्षेत्र में मामूली बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 34.67 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बुवाई की गई थी जो इस साल बढ़कर 34.80 लाख हेक्टेयर भूमि तक पहुंच गई। सरकार की ओर से बताया गया है कि इस साल गेहूं खरीद के लिए 1623 केंद्र बनाए गए हैं। जिनसे तकरीबन 100,98,803 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है जबकि पिछले साल 73,61,133 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था।
रविवार तक हुई खरीद में 94.4 फीसदी गेहूं केंद्रीय पूल के लिए खरीदा गया है जोकी 95,35,273 मीट्रिक टन के आसपास बैठता है। जबकि 2.8 फीसदी राज्य के लिए खरीदा गया है जो लगभग 2,80,038 मीट्रिक टन के आसपास है। जबकि 283492 मीट्रिक टन गेहूं कारोबारियों ने खरीदा है।