facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

गोल्ड में रिकार्डतोड़ तेजी! MCX पर बनाया 93,940 रुपये का नया ऑल टाइम हाई, इस हफ्ते 6 हजार रुपये हुआ महंगा

एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को शाम के सत्र में सोना 93,940 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- April 11, 2025 | 11:00 PM IST
silver gold price today

Gold prices at fresh all-time high:  घरेलू फ्यूचर्स मार्केट यानी एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार (11 अप्रैल) को सोना 93,940 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इस हफ्ते सोने की कीमतों में अब तक तकरीबन 6 हजार रुपये की मजबूती आई है। वहीं 7 अप्रैल के निचले स्तर से तो सोना 7 हजार रुपये से ज्यादा चढ़ चुका है। सोमवार (7 अप्रैल) को यह 86,710 रुपये तक नीचे चला गया था। सोना ग्लोबल मार्केट में भी फिलहाल नए रिकॉर्ड हाई पर है। सोने की कीमतों में यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के मद्देनजर बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) इस बेशकीमती धातु की मांग में आई मजबूती की वजह से आई है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा (2 अप्रैल) के बाद सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही थी।

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज 3,244.23 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक ऊपर गया। वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स शुक्रवार को कारोबार के दौरान 3,262.30 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इस हफ्ते की शुरुआत में कीमतें 3  हजार डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गई थीं। 

चीन पर अमेरिकी टैरिफ के 145 फीसदी किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बड़े पैमाने पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका तेज हो गई है। इस बीच चीन ने इसके जवाब में शुक्रवार को अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 41 फीसदी बढ़ाते हुए 125 फीसदी कर दिया।

Also Read: Sovereign Gold Bond: इन 7 किस्तों को इसी महीने मैच्योरिटी से पहले बेचने का मौका, रिडेम्पशन प्राइस रह सकता है अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख बढ़ सकती है।

जानकार मानते हैं कि इन्वेस्टमेंट डिमांड गोल्ड के लिए इस साल सबसे ज्यादा सपोर्टिव साबित हो सकता है क्योंकि इसका सपोर्ट पिछले मई से ही मिलना शुरू हुआ है। मौजूदा तेजी से पहले जब भी गोल्ड में तेजी का दौर चला है, सबसे बड़ी भूमिका इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ डिमांड ने ही निभाई है। फिर चाहे वह 2020 या 2012 की तेजी की बात कर लें।

Also Read: Gold ETF in India: 10 महीने के लगातार इनफ्लो के बाद गोल्ड ईटीएफ से लोगों ने मार्च में निकाले पैसे, नेट AUM फिर भी रिकॉर्ड स्तर पर

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग फिलहाल इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 4 महीने से गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक मार्च के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 8.6 बिलियन डॉलर बढ़ा। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 92 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार चौथे महीने आए इनफ्लो के दम पर  मार्च 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 345 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,445 टन पर दर्ज किया गया जो मई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। मई 2023 में टोटल होल्डिंग 3,476 टन पर था।

फरवरी की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 12.74 फीसदी और 2.74 फीसदी की वृद्धि हुई।

इसके अलावा सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। 2022 से इसने सोने को लगातार सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है। बदलते जियो पॉलिटिकल परिदृश्य और टैरिफ वॉर के मद्देनजर इसके आगे भी मजबूत रहने की संभावना है। सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से निकलने की उम्मीद है। पिछले कुछ आंकड़ों से भी इस बात के संकेत मिलने लगे हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से मार्च में 3 टन (0.09 मिलियन औंस) सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने लगातार पांचवें महीने ( नवंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक) गोल्ड खरीदा है। मौजूदा कैलेंडर ईयर के पहले तीन महीनों के दौरान चीन के गोल्ड रिजर्व में 13 टन की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 2,292 टन पर पहुंच गया है।

यूएस डॉलर (US Dollar) में देखें तो चीन के कुल फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर रिकॉर्ड 6.5 फीसदी पर पहुंच गई है। फरवरी 2025  तक यह हिस्सेदारी 6 फीसदी जबकि ठीक एक साल पहले मार्च 2024 तक 4.6 फीसदी थी। इस तरह से देखें तो एक साल में चीन के फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 7 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट शुक्रवार को 1,647  रुपये यानी 1.79 फीसदी की मजबूती के साथ 93,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 430 रुपये चढ़कर 92,463 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 93,940 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 92,463 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
11 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 92,033 92,463 93,940 92,463 93,680 +1,647 (+1.79%)

(Source: MCX 7:45 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले कारोबारी दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 3,192 रुपये उछलकर 93,353 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 90,161 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था। घरेलू स्पॉट मार्केट गुरुवार  को  महावीर जयंती  के अवसर पर बंद थे।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 11 अप्रैल 2025 (क्लोजिंग  प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 90,161 93,353 +3,192
गोल्ड 24 कैरेट (995) 89,800 92,979 +3,179
गोल्ड 22  कैरेट (916) 82,588 85,511 +2,923
सिल्वर/kg 90,669 92,929 +2,260

Source: IBJA

 ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज रिकॉर्ड  3,244.23 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,175.78 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 3,233.44  डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान रिकॉर्ड  3,262.30 डॉलर और 3,193.40 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 2.27  फीसदी की मजबूती के साथ 3,249.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
11 अप्रैल 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,177.50 3,194.20 3,262.30 3,193.40 3,249.50 +72 (+2.27%)
11 अप्रैल  2025 स्पॉट गोल्ड 3,173.92 3,173.92 3,244.23 3,175.78 3,233.44 +57.66 (+1.82%)

Source: Bloomberg (7:45 PM IST)

 

First Published - April 11, 2025 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट