चालू खाद्य तेल वर्ष (नवंबर-अक्टूबर) में देश का खाद्य तेल आयात में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस दौरान कुल 22.22 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया गया।
पिछले साल (2006-07) की इसी अवधि में कुल 17.07 लाख टन खाद्य तेल का आयात हुआ था। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स असोसिएशन की जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। रबी के मौसम में होने वाले तिलहन उत्पादन में कमी के चलते खाद्य तेल का आयात बढ़ा है।
2007-08 के रबी सीजन में तिलहन के उत्पादन में 10.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 92.1 लाख टन पर आ गया क्योंकि किसान तिलहन के बदले गेहूं व दाल उगाने लगे। घरेलू बाजार में खाद्य तेल की सप्लाई को सुचारू बनाने के लिए सरकार ने पिछले महीने रिफाइंड खाद्य तेल के आयात पर डयूटी 7.5 फीसदी कर दी थी जबकि क्रूड के लिए इसे शून्य पर ला दिया था।