facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज की फसल बर्बाद, ₹1 लाख प्रति एकड़ मुआवजे की मांग

जलगांव, धुले, नासिक, अहिल्यनगर, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे, सोलापुर, बीड, धाराशिव, सांगली, बुलढाणा, अकोला, परभणी, जालना प्याज फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

Last Updated- June 01, 2025 | 6:04 PM IST
onion procurement
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघटना (Maharashtra Rajya Kanda Utpadak Sanghatna) ने राज्य में मई महीने में हुई असामान्य और भारी बारिश के चलते प्याज किसानों को भारी नुकसान होने की बात कही है। संघटना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 29 मई को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को ₹1 लाख प्रति एकड़ का मुआवजा देने की मांग की है।

किसान संघ ने क्या लिखा सरकार को

संघटना के अध्यक्ष भरत दिघोले और नाशिक जिला प्रमुख जयदीप भदाणे द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र के कई प्याज उत्पादक जिलों — जैसे जलगांव, धुले, नासिक, अहिल्यनगर, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे, सोलापुर, बीड, धाराशिव, सांगली, बुलढाणा, अकोला, परभणी और जालना — में 6 मई से लगातार बारिश हुई है, जिससे रबी सीज़न की प्याज फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

Also Read: Market Outlook: रीपो रेट पर RBI के फैसले, GDP ग्रोथ, वाहन ब्रिकी के आंकड़ों; ग्लोबल रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल

पत्र में कहा गया है कि “हजारों टन प्याज खेतों में सड़ गया है, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।” कई किसानों की फसल कटाई से पहले ही नष्ट हो गई, वहीं जिन किसानों ने प्याज काट ली थी लेकिन उसे स्टोर नहीं कर पाए, उनकी फसल भी बारिश में खराब हो गई।

NAFED, NCCF खरीदे प्याज, 2000 रुपये/ क्विंटल दे सब्सिडी

संघटना ने ऐसे किसानों के लिए ₹2,000 प्रति क्विंटल की सब्सिडी की मांग की है, जो मजबूरी में कम दाम पर प्याज बेचने को विवश हुए। साथ ही, राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) से अपील की गई है कि वे राज्य के एपीएमसी (APMC) के माध्यम से किसानों से सीधे 3 लाख टन प्याज खरीदें और कम से कम ₹3,000 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दें।

संघटना ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्याज की सरकारी खरीद “पारदर्शी” होनी चाहिए, जिससे किसानों को उनका उचित मूल्य मिल सके।

संघ ने राज्य सरकार से तुरंत सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने और जल्द से जल्द राहत राशि देने की अपील की है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

First Published - June 1, 2025 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट