घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपये में मजबूती कायम रही और यह एक पैसे की बढ़त के साथ 86.36 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रुपये ने बाहरी दबाव के मुकाबले अपना जुझारूपन दिखाया है। इसे बॉन्ड बाजार में विदेशी प्रवाह से समर्थन मिल रहा है। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर बिकवाली के कारण जोखिम बना हुआ है, और डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर अनिश्चितता रुपये के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.39 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्चस्तर 86.20 तथा निचले स्तर 86.41 प्रति डॉलर को छू गया। यह अंत में 86.36 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की तेजी है। रुपया बुधवार को 19 पैसे की तेजी के साथ 86.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यह लगातार पांचवां सत्र है जबकि रुपया लाभ में रहा है। भाषा