ईरान द्वारा मिसाइल परीक्षण करने से गुरुवार को एशियाई बाजार में तेल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल कारोबारियों ने यह जानकारी दी।
न्यू यॉर्क मुख्य तेल सौदा, अगस्त डिलिवरी वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल सौदा 63 सेंट बढ़कर 136.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में बुधवार को सौदा 136.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। ब्रेंट नार्थ सी तेल अगस्त डिलिवरी वाला सौदा 51 सेंट बढ़कर 137.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इससे पहले लंदन में बुधवार को यह 15 सेंट बढ़कर 136.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गौरतलब है कि साल की शुरुआत में 100 डॉलर प्रति बैरल को पार करने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी जारी है, लेकिन पिछले हफ्ते 147 डॉलर प्रति बैरल की रिकार्ड ऊंचाई से यह अब लगभग 10 डॉलर प्रति बैरल कम है।
तोक्यो में न्यू एज जापान ब्रोकरेज कंपनी में ऊर्जा डेस्क के प्रबंधक केन हैसगावा ने बताया, मुझे यकीन है कि बाजार में अभी उथल-पुथल खत्म नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बाजार 150 डॉलर प्रति बैरल के राह पर था, लेकिन पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव की वजह से इसे 130 डॉलर से 140 डॉलर के बीच में रहना चाहिए। हैसगावा ने बताया कि ईरान एवं इस्रायल को लेकर गंभीर चिंता है। इसकी वजह से बाजार प्रभावित होना चाहिए।