हाजिर बाजार में आवक के बढ़ने से इलायची की वायदा कीमत में बुधवार को तीन फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
कारोबारियों के अनुसार, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में 1.65 से लेकर 3 फीसदी तक की कमी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में बुधवार को सितंबर अनुबंध की वायदा कीमतों में 3 फीसदी तक की गिरावट हुई और इसका मूल्य 626.75 रुपये प्रति किलोग्राम तक चला गया।
इसी प्रकार, अगस्त महीने के वायदा अनुबंध में भी 2.18 फीसदी की गिरावट हुई और यह 656.25 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी। अक्टूबर महीने में डिलीवर होने वाले अनुबंध में 1.65 फीसदी की गिरावट हुई। इसका भाव 587 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। कारोबारियों के अनुसार, मुनाफाखोरी के अलावा आपूर्ति बढ़ने से इसकी कीमतों में यह कमी देखी गयी है। केरल के वंडनमेडू के हाजिर बाजार में इलायची का हाजिर भाव 632 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।