पिछले तीन महीने में चीनी के वायदा मूल्यों में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई थी लेकिन आज नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज पर इसकी कीमतों में तीन प्रतिशत की तेजी देखी गई।
चीनी के वायदा मूल्यों में इस आशंका से तेजी आई कि गन्ने की खेती के क्षेत्र में कमी आने से उत्पादन में 12 प्रतिशत की कमी आ सकती है। अगस्त और सितंबर दोनों महीने के शुगर एम 200 ग्रेड के सौदे की कीमत तीन प्रतिशत के ऊपरी स्तर को छू गए, इनकी कीमतें क्रमष: 1,619 रुपये प्रति क्विंटल और 1,675 रुपये प्रति क्विंटल रही।
कार्वी कॉमट्रेड के विश्लेषक वीरेश हीरेमठ ने बताया, ‘गन्ने के फसल-क्षेत्र में आई कमी से वायदा बाजार में कीमतों में तेजी आ रही है।’11 जुलाई तक गन्ने की खेती का क्षेत्र घट कर 43 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि पिछले वर्ष यह 53 लाख हेक्टेयर था। कारोबारियों के अनुसार खेती के क्षेत्र में कमी से उत्पादन में इस साल 12 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।