घरेलू बाजार में खाद्य तेल की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने की दिशा में स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) ने 24,000 टन आरबीडी पामोलिन के आयात के लिए बुधवार को निविदाएं आमंत्रित की हैं।
निविदा के तहत बोली नौ मई को बंद होगी और इस पर निर्णय भी उसी दिन किया जाएगा। खाद्य तेलों की डिलीवरी मई-जून की अवधि में किया जाएगा। इससे पूर्व एमएमटीसी ने दो मई को 44,000 टन खाद्य तेल के आयात की निविदा को अंतिम रूप दिया। एसटीसी ने इंडोनेशिया और मलेशिया से तेल का आयात करने की योजना बनाई है।