एमसीएक्स द्वारा पिछले हफ्ते सोने के सिक्कों (गिन्नी) में शुरू किया गया वायदा कारोबार निवेशकों को रास आ रहा है।
जिसकी मुख्य वजह इसका छोटा लॉट साइज और डिलिवरी की सुविधा होना बताया जा रहा है। हालांकि हाल में शुरू होने की वजह से अभी किसी भी कॉन्ट्रैक्ट के सेटलमेंट की तारीख नहीं आई है, लेकिन इसका कारोबार लगातार जोर पकड़ रहा है और एक सप्ताह के अंदर ही गिन्नी का कारोबार 40 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
एमसीएक्स में 8 मई को शुरू किए गए गिन्नी वायदा कारोबार की रफ्तार दूसरे जिंसों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। पिछले सप्ताह शुरू किए जाते वक्त जुलाई अनुबंध में गिन्नी की कीमत 9308 रुपये और अगस्त अनुबंध में 9324 रुपये थी । उस दिन इसका कुल कारोबार 4.2 करोड़ रुपये का हुआ था।
भारी मांग के चलते एक सप्ताह बाद गिन्नी जुलाई 9740 रुपये और गिन्नी अगस्त 9754 रुपये हो गई। इस दौरान इसका कुल वायदा कारोबार 40 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। गिन्नी में 8 मई को 21.53 करोड़ रुपये, 9 मई को 14.09 करोड़ रुपये, 12 मई को 4.58 करोड़ रुपये, 13 मई को 4.08 करोड़ रुपये और 15 मई के 5.51 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस समय हर दिन एक्सचेंज में लगभग 75 किलोग्राम गिन्नी का कारोबार हो रहा है।
शेयर खान ट्रेडिंग के शैलेन्द्र कुमार कहते हैं – गिन्नी के वायदा कारोबार में उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि सोने के दूसरे जो सौदै हो रहे हैं, उनका लॉट साइज अधिक है, इसलिए गिन्नी में वे लोग भी निवेश कर रहे हैं जो सोने में निवेश तो करना चाहते थे, लेकिन लॉट साइज बड़ी होने की वजह से नहीं कर पा रहे थे । गिन्नी में निवेश करने वालों में कारोबारियों से ज्यादा आम निवेशक हैं, क्योंकि कम पूंजी में वे सोने में निवेश कर पा रहे हैं।
एमसीएक्स अधिकारियों का कहना है कि हमारा गिन्नी में वायदा कारोबार शुरू करने का मकसद अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना और उन्हें फायदा पहुंचाना है। एक्सचेंज ने इसकेलिए सबसे पहले जुलाई और अगस्त काअनुबंध शुरू किया है। इसकेलिए डिलिवरी केन्द्र अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खोले गए हैं। डिलिवरी लेने वाले निवेशकों को 995 शुध्दता (24 कैरेट) के एलबीएमए मान्य गिन्नी मिलेगी।
मुंबई बुलियन असोसिएशन के प्रमुख सुरेश हुडिया के अनुसार, गिन्नी वायदा कारोबार अभी शुरू हुआ है और शुरुआती दौर में ही मिल रहे अच्छे परिणाम से लग रहा है कि यह अभी और मशहूर होगा। हालांकि इसमें कितने निवेशक हैं और कितने सिर्फ कारोबार करने के लिए गिन्नी में पैसा लगा रहे हैं, यह तो डिलिवरी शुरु होने के बाद ही पता चल पाएगा। गिन्नी की पहली डिलिवरी 31 जुलाई को होनी है।
इस समय एमसीएक्स में प्रतिदिन लगभग 75 किलोग्राम गिन्नी का कारोबार होता है, जो आगे आने वाले त्योहारी सीजन में और बढ़ने की उम्मीद है। पिछले साल जुलाई, अगस्त और सितंबर में 185 टन सोने (जूलरी और सिक्के) की बिक्री हुई थी, जो इस बार 50 फीसदी अधिक हो सकता है।