देश के कई हिस्सों में अचानक हुई बिन मौसम बरसात से गेहूं की फसल पर कुछ खास असर नहीं होगा।
करनाल स्थित गेहूं अनुसंधान निदेशालय के निदेशक बी. मिश्रा ने बताया कि गेहूं की खड़ी फसल पर ज्यादा असर नहीं होगा। उस अनाज की गुणवत्ता पर कुछ असर होगा, जिसकी कटान हो चुकी है और जो खलिहानों में खुले रखे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस फसल की कटाई हो चुकी है, उस पर नमी का असर होगा। लेकिन खडी फसल पर ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि किसान सूरज निकलने पर फसल की कटाई कर सकते हैं। 2007-08 सत्र के दौरान गेहूं का उत्पादन 7.481 करोड़ टन रहने का अनुमान है। सरकार को हालांकि 7.6 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान है क्योंकि पूरे सत्र के दौरान मौसम अनुकूल रहा है।